रक्षाबंधन..भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक। अपने रिश्तों की गांठ को अटूट बनाने के लिए इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं।
इस भावुक पल को साथ सेलिब्रेट करने के लिए शादीसुदा बहनें भी खासतौर पर अपने भाई के घर आती हैं या फिर परिस्थिती के अनुसार भाई ही बहन के घर आ जाते हैं। ऐसे में अक्सर कई भाइयों तथा बहनों को ट्रेन से यात्रा करके एक दूसरे के करीब पहुंचना होता है।
अब खुशी के इस मौके पर यात्रा करते समय हर कोई यही चाहेगा कि उसका हर पल आनंदमयी बीते, फिर वो मनपसंद सीट की बात हो या मनपसंद खान-पान की।
और आपने कोशिश करके मनपसंद सीट पा भी ली, पर मनपसंद भोजन के लिए क्या करेंगे?
स्वादिष्ट खाना तो केवल किसी अच्छे रेस्टोरेंट में ही मिल सकता है, न कि स्टेशन की लोकल दुकानों या ट्रेन की पैंट्री से।
तो अब जूप ने कर दिया है इस समस्या का भी समाधान ।
रक्षाबंधन पर जूप का बड़ा तोहफा
अब यात्रा के दौरान किसी भी भाई-बहन को खाने के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय रेलवे IRCTC ने ई कैटरिंग सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए ई कैटरिंग फूड सर्विस जूप के साथ मिलकर ट्रेन में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना और भी आसान कर दिया है। अब आप ना सिर्फ किसी वेबसाइट या किसी ऐप के जरिए, बल्कि व्हाट्सएप के जरिए भी अपना मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकते हैं ।
ज़ूप से रिश्तो को बनाएं और मजबूत
अगर आप इस रक्षाबंधन में कर रहे हैं अपने भाई या बहन के साथ यात्रा, तो उन्हें कुछ अच्छा खिलाकर उनकी यात्रा को बना दीजिए और भी ज्यादा यादगार जूप से उनकी पसंद का खाना मंगा कर।
जूप से कैसे करें खाना ऑर्डर
यात्रियों को खाना ऑर्डर करने के लिए सिर्फ PNR Number की जरूरत पड़ेगी। यात्री पीएनआर नंबर के जरिए आसानी से खाना ऑर्डर कर सकते हैं। खास बात ये है कि आपको खाना ऑर्डर करने के लिए किसी दूसरी ऐप की जरूरत नहीं। सिर्फ जूप व्हाट्सएप नंबर के जरिए कर सकते हैं अपना खाना ऑर्डर।
- +91 7042062070 नंबर को अपने स्मार्टफोन में सेव करें।
- नंबर सेव करने के बाद वॉट्सऐप खोलें।
- जिस नाम से ये नंबर सेव किया है, उसकी चैटबॉक्स ओपन करें और Hi लिखकर भेजें।
- Hi लिखकर सेंड करेंगे तो आपके सामने कई सारे ऑप्शन्स खुलेंगे।
- अब ऑर्डर फूड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना PNR नंबर दर्ज करें।
- PNR फाइल करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या ये जानकारी सही है या नहीं।
- Yes पर क्लिक करेंगे तो आपसे पूछा जाएगा कि आप किस स्टेशन पर फूड डिलिवर करवाना चाहते हैं।
- स्टेशन का नाम चुनें, फिर खाना ऑर्डर करने के लिए व्यू आइटम में से मनपसंद खाना चुनें।
- पेमेंट के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे। आप कैश या ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
- इसके बाद आपसे कन्फर्मेशन लिया जाएगा।
- यहां आपको Yes करना है और इस तरह बाद आपका खाना ऑर्डर हो जाएगा।
- आपके चुने हुए स्टेशन पर आपका ऑर्डर किया हुआ फूड आपकी प्रतीक्षा में होगा।
जब ट्रेन सेलेक्ट किए हुए स्टेशन पर पहुंचेगी, आपका खाना आपकी सीट पर उपलब्ध होगा।