Spread the love
4.3
(6)

लंबी दूरी की यात्रा में IRCTC ट्रेन में भी भोजन मंगवाने की सुविधा देता है. इसके लिए इसने देशभर में कई रेस्टोरेंट्स के साथ पार्टनरशिप कर चूका है।   यात्रा शुरू करने या यात्रा के दौरान आप खाना का ऑर्डर ऑनलाइन या फोन कॉल के जरिए बड़े आराम से दे सकते हैं.

पर्व और त्योहार के समय ट्रेन से यात्रा करने यात्रयों की संख्या बढ़ जाती है।  लंबी दूरी की यात्रा में IRCTC ट्रेन में भी खाना मंगवाने की सुविधा देने लगा है।  इसके लिए इसने देशभर में कई रेस्टोरेंट्स के साथ पार्टनरशिप की है जिनको भारतीय रेलवे ने कड़ी सख्त टर्म्स एंड कंडीशन और गाइड-लाइन्स को देखते हुए ऑनबोर्ड किया है जिसमे सभी रेस्टोरेंट का आंकलन किया गया है।

यात्रा शुरू करने या यात्रा के दौरान आप खाना का ऑर्डर ऑनलाइन या फोन कॉल के जरिए देसकते हैं. आप एक साथ 15 लोगों का खाना भी बुक कर सकते हैं साथ में ग्रुप डिस्काउंट भी ले सकते है।  ट्रेन में खाना बुक करवाने के लिए आपको PNR नंबर की जरूरत पड़ेगी.

यात्रा के दौरान कुछ फ़ूड पसंदीदा और सबसे पसंदीदा भोजन माने जाते हैं

  • वेज/नॉन वेज चाउमीन। वेज और नॉन वेज चाउमीन
  • थाली. ट्रेन में खाना
  • बिरयानी। बिरयानी
  • शाकाहारी/अंडा/चिकन रोल। वेज एग चिकन रोल
  • साउथ इंडियन फ़ूड ( इडली / डोसा )
  • जैन फूड्
  • पंजाबी फ़ूड,
  • नार्थ इंडियन थाली और भी बहुत कुछ…

खाना बुक करने के लिए आपको ZOOP APP ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा आप IRCTC ई-कैटेरिंग वेबसाइट www.zoopindia.com या +918010802222 पर कॉल करके भी ट्रेन में खाना बुक करवा सकते हैं.

ZOOP APP या वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको 10-अंक का PNR नेंबर देना होगा. इससे ऐप आपकी यात्रा डिटेल्स जैसे ट्रेन नेम, पैसेंजर नेम वैगरह पता कर लेता है. इसके बाद आपके रूट पर उपलब्ध  और सर्विस  कर रहे फूड पार्टनर्स के बारे में बताता है.

अब आपको आने वाले उस स्टेशन को सेलेक्ट करना होगा जहां पर आप अपना फूड डिलवर करवाना चाहते हैं।  इसके बाद लिस्ट से प्रीफर्ड रेस्टोरेंट को सेलेक्ट कर लें. इससे  आपको आने वाले उस स्टेशन को सेलेक्ट करना होगा जहां पर आप अपना भोजन डिलवर करवाना चाहते हैं. इसके बाद लिस्ट से प्रीफर्ड रेस्टोरेंट को सेलेक्ट कर लें.  इसके बाद आपको वो पसंदीदा फ़ूड सेलेक्ट  करना होगा जिसे आप ऑर्डर करना चाहते हैं.

फूड सेलेक्ट करने के बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट या कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. फूड ऑर्डर होने के बाद आपके सेलेक्ट किए स्टेशन पर खाना आपकी सीट तक पहुंचा दिया जाएगा. IRCTC के अनुसार इसे ऑनलाइन पेमेंट मिलते ही ये रेस्टूरेंट को खाना तैयार करने के लिए कह देता है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.3 / 5. Vote count: 6

No votes so far! Be the first to rate this post.

Get Flat ₹100 OFF on Your Train Food Order Today! Use Coupon Code - ZOOP100