ट्रेन की छोटी बड़ी हर रेल यात्रा में दिलचस्प नजारों, मनपसंद सीट और लज़ीज़ खाने के साथ एक और चीज़ है, जो अपके सफ़र को कमाल बना सकती है और वह है म्यूजिक! जी हां, वैसे तो संगीत हमारे जीवन में पूरी तरह रचा बसा होता है, पर जब हमें चुनिंदा गीतोंका गुलदस्ता भेंट कर दिया जाए तो मज़ा दोगुना हो जाता है। यूं भी हम गम में, ख़ुशी में, मस्ती में यहां तक कि सामाजिक, धार्मिक समारोहों में भी संगीत का साथ नहीं छोड़ते। क्योंकि ये है ही इतनी कमाल की चीज़! यह एक जरिया है ख़ुद को मनपसंद कल्पनाओं में ले जाने का, दिल की बात को शब्दों के सहारे सुनने का। अपने आपको समय देने का। तो हमने सोचा कि जब हर जगह म्यूजिक हम सभी की ज़रूरत है तो क्यों ना हम ट्रेन में भी इसका लुत्फ़ उठाने का सजेशन दे दें। तो आज आपको बताएंगे 5 ऐसे गीतों के नाम जिन्हें सुनकर ट्रेन की पटरियों के साथ आपके पैर भी थिरकने लगेंगे और मन गाने लगेगा। तो चलिए करतें हैं उन टॉप 5 हिंदी गानों की बात जो बनाएंगे आपके सफार को ख़ास।
टॉप 5 हिंदी गानों से बनाएं सफार को ख़ास
1- छैयां छैयां – दिल से (1998)
गुलपोश कभी इतराए कहीं
महके तो नज़र आ जाए कहीं
ताबीज बना के पहनूं उसे
आयत की तरह मिल जाए कहीं
अलर्ट- गीत को सिर्फ़ एन्जॉय करना है तो हैडफ़ोन इस्तेमाल कीजिए और बोल समझना है तो उर्दू डिक्शनरी की मदद लें😉।
शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया यह मशहूर गाना चलती ट्रेन में शूट किया गया था। गीत के रिलीज़ होते ही बाज़ार में धूम मच गई थी और आज भी जब यह गीत कहीं बजता है तो कोई चाहे या न चाहे, पर इसके बोल जुबां पर चढ़ ही जाते हैं। इस गीत को सुनकर एक अलग तरह की एनर्जी का एहसास होता है। कमाल के बोल, कैची बीट्स और ज़बरदस्त आवाज़ के साथ बने इस गाने को पसंद करने वालों की तादाद काफी ज़्यादा है। आप भी सुनिएगा, वादा है ये गीत आपके सफर को यादगार बना देगा।
2- गाड़ी बुला रही है – दोस्त (1974)
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है
चलना ही ज़िंदगी है, चलती ही जा रही है
ये गीत नहीं, ज़िन्दगी की फिलोसॉफी है। ऐसे गाने दशकों में कभी कभार बन पाते हैं। इस गीत के हर एक बोल में एक अजीब सी पॉजिटिव एनर्जी छुपी है। जिसे हर मिज़ाज के यात्री, गम में हों या ख़ुशी में, मस्ती में हों या उदास, सुनकर एन्जॉय कर सकते हैं। यूं समझिए कि रेल यात्रा में इस गीत के ज़रिए आप जीवन यात्रा का मज़ा अनुभव करेंगे।
3- हम दोनों दो प्रेमी – अजनबी (1974)
हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले
जीवन की हम सारी रस्में तोड़ चले
वैसे तो इस गीत में हर कोई खो जाता है पर नए प्रेमी जोड़ों या जो अपने पार्टनर के साथ सफ़र कर रहे हैं, उन्हें तो अपने प्ले लिस्ट में इस गाने को रखना ही चाहिए। राजेश खन्ना और ज़ीनत अमान की रोमांटिक जोड़ी ने इस गीत को अमर कर दिया। यह गाना एक प्रेमी जोड़े की रेल यात्रा के दौरान प्यार के जादू को खूबसूरती से दर्शाता है। शानदार कम्पोजीशन, दिल को छू लेने वाले इसके बोल रेल यात्रा के दौरान आपको अलग ही दुनिया में ले जाते हैं।
4- ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना – अंदाज़ (1971)
मौत आनी है आएगी एक दिन
जान जानी है जाएगी एक दिन
ऐसी बातों से क्या घबराना
यहां कल क्या हो किसने जाना
हाँ, हमें पता है। आप इसके लिरिक्स को गाते हुए पढ़ रहे हैं। यह गीत है ही इतना लाजवाब! हालांकि इसका सीधे ट्रेन के सफर से कोई संबंध नहीं है, पर ये सदाबहार गीत अक्सर बॉलीवुड में ट्रेन दृश्यों से जुड़ा होता है। किशोर कुमार द्वारा गाया गया यह गाना जीवन की यात्रा की भावनाओं का प्रतीक है, इसे सुनकर एक अलग तरह के सुकून का एहसास होता है।
5- मेरे सपनों की रानी कब आयेगी तू – आराधना (1969)
प्यार की गलियां, बागों की कलियां
सब रंगरलियां, पूछ रहीं हैं
गीत पनघट पे किस दिन गायेगी तू
राजेश खन्ना पर फिल्माया गया ये गाना सदाबाहर शब्द का दूसरा रूप है। मज़ेदार म्यूजिक, ट्रेन के साथ जीप में चल रहे राजेश खन्ना का रोमांटिक अंदाज़ और ट्रेन की खिड़की पर नजर आ रहीं शर्मिला टैगोर, वो सीन याद करके रीप्ले पर उंगलियां न पहुँच जाए तो कहिएगा!
हमारे बताए इन 5 गानों को अपनी प्ले लिस्ट में ऐड करके मूड बनाने का काम तो हो गया। अब खाने का क्या सोचा है? इतने बेहतरीन मूड को क्या आप साधारण या बेस्वाद खाना खाकर खराब करना चाहेंगे, नहीं ना? तो अभी जूप का 7042062070 नंबर अपनी मोबाइल में सेव कर लीजिए। अब आप सोचेंगे जूप कौन है? चलिए वह भी बता देते हैं।
ज़ूप भारतीय रेल में सेवारत IRCTC का नं.1 ऑथोराइज़्ड फ़ूड डिलीवरी इन ट्रेन पार्टनर है। जो कि भारत के हर बड़े स्टेशन पर लोकल के साथ साथ कॉन्टिनेंटल फूड भी डिलीवर करता है, वह भी आपके मनपसंद रेस्टोरेंट्स या होटल से सीधे आपकी ट्रेन बर्थ पर, बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के।
ये रहा रेल यात्रा में खाना मंगाने का तरीका
आप ज़ूप व्हाट्सएप चैटबॉट को +91 7042062070 पर मैसेज भेज सकते हैं। हर बार बेहतर अनुभव के लिए आप इस नंबर को सेव कर लें और रेल यात्रा के दौरान जब भी आपको खाना मंगवाना हो तो ज़ूप से चैट करके मंगवा लें। अलग-अलग तरीकों से चैट शुरू करने के लिए, आप https://wa.me/917042062070 पर नेविगेट कर सकते हैं और ज़ूप के चैटबॉट के साथ चैट करना शुरू कर सकते हैं।
– सबसे पहले व्हाट्सएप नंबर – 7042062070 पर “HI” लिखकर भेजें।
– अपना 10 अंकों का PNR नंबर दर्ज करें।
– ज़ूप चैटबॉट आपके द्वारा दर्ज किए गए 10-अंकों के PNR नंबर को वेरीफाई करेगा, जिससे ट्रेन में आपके सटीक सीट/बर्थ का पता लगाने में मदद मिलेगी।
– उस स्टेशन को चुनें, जहां आप अपना खाना रिसीव करना चाहते हैं।
– फिर उस रेस्टोरेंट को चुनें, जहां से आप ऑर्डर करना चाहते हैं।
– अपना फ़ूड मेनू चुनें, अपने पसंदीदा फ़ूड आइटम को कार्ट में जोड़ें।
– अपना फ़ूड ऑर्डर कन्फर्म करें। ऑर्डर के बाद आप चाहें तो चैटबॉक्स द्वारा अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं। जब आपकी ट्रेन चुने हुए स्टेशन पर आएगी, तब आपका मनपसंद स्वादिष्ट खाना आपके सामने हाज़िर होगा।