नए साल का मौका हम सभी के लिए खास होता है। इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान हम अपने आप से कई हेल्दी आदतों को अपनाने जैसे रेवोलुशनरी वादें करते हैं। साल के शुरुआती दिनों और गुजरते साल के आखिरी दिनों को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह की प्लानिंग करते हैं। और मजे की बात ये है कि लोगों की प्लानिंग में सबसे ज्यादा घुमना फिरना शामिल होता है। जिसके लिए ज़्यादातर लोग ट्रेन से सफर करके अपनी-अपनी पसंदीदा लोकेशन पर सेलिब्रेट करने पहुँचते हैं।
इस न्यू ईयर आप अपनी सेलिब्रेशन की शुरुआत ट्रेन से ही कर सकते हैं। क्योंकि सेलिब्रेशन सिर्फ डेस्टिनेशन पर ही की जाए, यह जरूरी तो नहीं! चलिए इस न्यू ईयर के मौके को खास बनाने की शुरुआत ज़ूप की फ़ूड डिलीवरी सर्विस के साथ ट्रेन यात्रा के दौरान ही करें।
जी हां, जैसा कि हम सब जानते और मानते हैं कि ट्रेन में अपनी मनपसंद सीट मिलने के बाद जो दूसरी ख्वाहिश होती है, वो है अपनी पसंद का खाना। लेकिन अपनी पसंद का यह खाना आए कहां से? क्योंकि अब तक तो स्थिति यही रही है कि घर से लंबा टिकने वाला पकवान लेकर सफ़र शुरू करो और मन हो या ना हो, उसी को खाकर अपना सफर पूरा करो। या फिर रेहड़ी, टपरी वालों से खाना लेकर खाओ। पर इस तरह खुले में, बिना किसी सर्टिफिकेशन के खाना परोस रहे लोगों पर भरोसा कैसे किया जाए। इनके खाने की क्वालिटी ड्युरेबिलिटी पर भरोसा करना सेहत के लिए जोखिम लेने जैसा होता है। लिहाज़ा IRCTC द्वारा सर्टिफाइड ज़ूप (Zoop) की मदद से अपनी पसंद का खाना खाने की चाह रखने वालों का इंतजार पूरा हुआ।
ज़ूप देश के सभी खास स्टेशनों पर आपके द्वारा ऑर्डर किए गए खाने को आपकी ट्रेन की सीट पर पहुंचाता है। वह भी आपके फ़ेवरेट रेस्टोरेंट या फिर फ़ूड ब्रांड से। जिसकी मदद से आपका सफर बेहद रोमांचक और यादगार बन सकता है। ज़ूप की इन-ट्रेन फूड डिलीवरी सर्विस का आनंद लेने के लिए आप ज़ूप के व्हाट्सएप नंबर को अपने मोबाइल में सेव कर लें।
आप चाहें तो ज़ूप के ऐप या व्हाट्सएप नंबर का उपयोग करके अंग्रेजी या हिंदी में अपना ट्रेन में खाना ऑर्डर कर सकते हैं।
बड़ी पहचान, बड़ा नाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज़ूप भारतीय रेल में सर्विस देने वाला IRCTC का नं.1 ऑथोराइज़्ड फ़ूड डिलीवरी इन ट्रेन पार्टनर है। जो कि बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के भारत के सभी बड़े स्टेशन्स पर लोकल के साथ साथ कॉन्टिनेंटल फूड भी डिलीवर करता है, वह भी आपके मनपसंद रेस्टोरेंट्स या होटल से सीधे आपकी ट्रेन बर्थ पर।
ऐसे करें ऑर्डर और न्यू ईयर बनाएं ख़ास
आप ज़ूप व्हाट्सएप चैटबॉट को +91 7042062070 पर मैसेज भेज सकते हैं। हर सफ़र में बेहतरीन अनुभव के लिए आप इस नंबर को सेव कर लें और सफर के दौरान जब भी आपको खाना मंगवाना हो, तो ज़ूप चैटबॉट की मदद से व्हाट्सएप पर फूड ऑर्डर करें। चैट शुरू करने के लिए, आप https://wa.me/7042062070 पर नेविगेट कर सकते हैं और ज़ूप के चैटबॉट के साथ चैट करना शुरू कर सकते हैं।
– सबसे पहले व्हाट्सएप नंबर – 7042062070 पर “HI” लिखकर भेजें।
– अपना 10 अंकों का PNR नंबर दर्ज करें।
– ज़ूप चैटबॉट आपके द्वारा दर्ज किए गए 10-अंकों के PNR नंबर को वेरीफाई करेगा, जिससे ट्रेन में आपके सटीक सीट/बर्थ का पता लगाने में मदद मिलेगी।
– उस स्टेशन को चुनें, जहां आप अपना खाना रिसीव करना चाहते हैं।
– फिर उस रेस्टोरेंट को चुनें, जहां से आप ऑर्डर करना चाहते हैं।
– अपना फ़ूड मेनू चुनें, अपने पसंदीदा फ़ूड आइटम को कार्ट में जोड़ें।
– अपना फ़ूड ऑर्डर कन्फर्म करें। ऑर्डर के बाद आप चाहें तो चैटबॉक्स द्वारा अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं। जब आपकी ट्रेन चुने हुए स्टेशन पर आएगी, तब आपका मंगाया हुआ व्यंजन आपकी सीट तक पहुंच जाएगा।
इस तरह आप ज़ूप की मदद से ट्रेन में खाना मंगाकर क्रिसमस वेकेशन और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को ख़ास बना सकते हैं।
हमारी ओर से आप सभी को मेरी क्रिसमस एंड हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस!