स्कूल-ऑफ़िस में छुट्टियां हों, तो घर में कौन बैठता है? कपकपाती ठंड की भी परवाह किए बग़ैर लोग घूमने निकल पड़ते हैं, और कुछ लोग तो ख़ासकर ठंड के मौसम में ही घूमने निकलते हैं क्योंकि कपकपाती ठंड में घूमने का एक अलग ही मज़ा है।
अब ठंड में घूमने की योजना बनाई है, तो मौसम के अनुसार कपड़ों तथा खाने पीने की पैकिंग का ख़ास ख़याल रखना ही पड़ता है। यूं भी ठंड में तरह तरह के व्यंजन खाने का अपना ही मज़ा होता है। फिर चाहे हम घर में हो या ट्रेन में। पर यह जितना मज़ेदार होता है, उतना ही पेंचीदा भी। क्योंकि सर्दियों में सेहत का ख़याल रखना काफ़ी ज़रूरी होता है।
इस कड़ाके की ठंड के कारण कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं इसलिए आपको डाइट में उन चीज़ों को भी शामिल करना चाहिए जो शरीर को अंदर से गर्म रखती हैं। जैसे हरी साग सब्ज़ियां, खजूर की मिठाइयां, तिल और गुड़ के लड्डू, और भी हेल्थी चीज़ें, जो यात्रा के दौरान आपको शुद्धता के साथ आसानी से उपलब्ध हो सकें।
ज़ूप रखता है आपकी सेहत का ख़ास ख़याल
कुछ समय पहले तक यात्रा के दौरान हेल्थी खाना मिल पाना बहुत मुश्किल होता था, पर अब आई.आर.सी.टी.सी., ज़ूप के ज़रिए ट्रेन में हेल्थी खाना मिलना हो गया है बहुत ही आसान।
ज़ूप भारतीय रेल में सर्विस देने वाला IRCTC का नं.1 ऑथोराइज़्ड फ़ूड डिलीवरी इन ट्रेन पार्टनर है।
जो कि बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के भारत के सभी नामचीन स्टेशन्स पर लोकल के साथ साथ कॉन्टिनेंटल फ़ूड भी डिलीवर करता है, वह भी आपके मनपसंद रेस्टोरेंट्स या होटल से सीधे आपकी बोगी में, आपकी सीट तक। तो ठंड में सीट से उतरकर ट्रेन के बाहर स्टेशन पर जाने की समस्या से अब छुटकारा।
अभी ज़ूप से ऑर्डर करें अपना मनपसंद फ़ूड।
ज़ूप की सुविधाएं
ज़ूप से खाना ऑर्डर करने के लिए आप प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से ज़ूप ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, अथवा ज़ूप की वेबसाइट से संपर्क करें। इसके अलावा आप ज़ूप के 7042062070 नंबर पर व्हाट्सएप के ज़रिए चैटबॉट जीवा से हिंदी में बात करके ट्रेन में खाना मंगा सकते हैं। ट्रेन में फ़ूड ऑर्डर करने के साथ ही आप इस नंबर पर PNR स्टेटस, लोकेशन ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं को भी हिंदी में प्राप्त कर सकते हैं।