सफ़र में दो ही चीजों से तो मूड बनता है पहला रास्ते की खूबसूरती और दूसरा मनपसंद खाना! अब अगर आप कानपूर से गुजर रहे हैं तो रास्ते ने तो अपना काम कर दिया और दूसरी ज़रूरत पूरी करवाएं ट्रेन में ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी पार्टनर ज़ूप से! जी हाँ, ट्रेन की सीट पर ढेरों वेरायटीज़ में ताज़ा और स्वादिष्ट खाना पहुंचाने के लिए Zoop पूरे भारत में मशहूर है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कानपुर शहर उत्तर प्रदेश में स्थित है। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन CNB उत्तर मध्य रेलवे जोन के इलाहाबाद डिवीजन के अंतर्गत आता है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पाँच मध्य भारतीय रेलवे स्टेशनों में से एक है और यहाँ से रोज़ाना 475 से ज़्यादा ट्रेनों की आवाजाही होती है। कानपुर रेलवे स्टेशन इस क्षेत्र का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है।
अब क्योंकि आप उत्तर प्रदेश के एकदम ख़ास क्षेत्र की सैर पर हैं तो वहाँ का कुछ ख़ास आज़माना चाहेंगे, पर किसी ऐसे पार्टनर से जिसपर भरोसा हो कि उनका पहुँचाया खाना अपनी क्वालिटी से समझौता नहीं करता। तो, आप सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। आज हम आपको बताएँगे कि आप कानपूर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में फ़ूड डिलीवरी के लिए मशहूर पार्टनर जूप से अपने ट्रेन की सीट पर खाना कैसे मंगवा सकते है।
ऐसे करें ऑर्डर
ज़ूप एक आईआरसीटीसी अधिकृत ई-कैटरिंग पार्टनर है, जो कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर फ़ूड डिलीवर करता है।
आप जूप के ऐप या वेबसाइट https://www.zoopindia.com द्वारा 8010802222 पर कॉल या 7042062070 पर व्हाट्सएप करके कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं। आप अपना PNR नंबर या ट्रेन डिटेल दर्ज करके खाना ऑर्डर कर सकते हैं।
बात रही पेमेंट की तो आप आप डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, वॉलेट, यूपीआई का उपयोग करके ऑनलाइन पे कर सकते हैं या कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुन सकते हैं।
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर डिलीवरी के लिए उपलब्ध ख़ास वेरायटीज़:
लंच और डिनर के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सबसे पसंदीदा भोजन में वेज डीलक्स थाली, आलू पराठा, चिकन, खिचड़ी, बिरयानी और वेज फ्राइड राइस जैसे स्थानीय ऑप्शन्स शामिल हैं। अपने नाश्ते में आप पोहा, कुलचा, ऑमलेट, छोले भटूरे आदि शामिल हैं। डेजर्ट के लिए आप जलेबी, लस्सी, कुल्फी, इमरती, रबड़ी जैसे और भी कई मीठे आइटम ऑर्डर कर सकते हैं।
जूप के फ़ूड डिलीवरी सेवा के साथ आपकी यात्रा मंगलमय हो!