ट्रेन यात्रा के दौरान विंडो सीट हो और आप बाहर का सुंदर नजारा लेते हुए स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट भोजन का मज़ा ले रहे हों, तो बात ही क्या है। लेकिन ट्रेन की पैंट्री या स्टेशन की दुकानों से मन को रास आने वाला खाना मिले, इसकी कोई गारंटी नहीं होती है।
तभी तो हावड़ा एक्सप्रेस जैसी सभी ट्रेन के यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे IRCTC अब ई- कैटरिंग ट्रेन पार्टनर ज़ूप के साथ मिलकर ई- कैटरिंग को और बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है। ज़ूप द्वारा आप अपना मनपसंद खाना ट्रेन में, वो भी अपनी सीट पर बैठे हुए बहुत ही आसानी से कर सकते है ऑर्डर। ज़ूप अपने यात्रियों के लिए यह सुनिश्चित करता है कि आपको अपनी सीट पर अपनी पसंद का भोजन मिले।
सिटी ऑफ जॉय (कोलकाता) से लेकर सिटी ऑफ ड्रीम्स (मुम्बई) तक स्वाद से भरपूर ट्रेन यात्रा
ट्रेन में यात्रा करते समय किसी स्थान का लोकप्रिय स्वादिष्ट व्यंजन खाना किसे पसंद नही होता। यदि बात करें कोलकाता से मुंबई जाने वाली हावड़ा एक्सप्रेस (HWH) EXP (12860) ट्रेन यात्रा की, तो ऐसे कई शहर हैं, जहां के व्यंजन की अपनी एक अलग विशेषता है।
तो अगर आप हावड़ा एक्सप्रेस (HWH EXP) (12860) ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, तो उस रूट पर आने वाले कुछ अच्छे रेस्टोरेंट्स इस प्रकार हैं।
1. खड़गपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन
खड़गपुर स्टेशन पर यदि आप खाने का कुछ ऑर्डर करना चाहते हैं, तो काठी जंक्शन, टेस्टी हब और हॉट बॉक्स जैसे होटल बेस्ट हैं, जहां पंजाबी, चाइनीज, बंगाली, मुगलई, नॉर्थ व साउथ इंडियन जैसी डिशेज़ मिल जाएगी। यहां आप अपनी पसंद का कुछ भी ऑर्डर कर सकते हैं।
2. राउरकेला रेलवे स्टेशन
होटल एम. एन. इंटरनेशनल यहां पर आर्डर करने के लिए आपको पंजाबी, चाइनीज़, नॉर्थ इंडियन, साउथ इंडियन,आंध्रा फास्ट फूड के विकल्प मिल जाएंगे।
3. अकोला जंक्शन रेलवे स्टेशन
यहां पर आनंद वेज ट्रीट और अमन दीप होटल में आपको बेहतरीन स्वाद मिलेगा। यहां महाराष्ट्रीयन, इटालियन, चाइनीज़, मुगलई, नॉर्थ व साउथ इंडियन, आंध्रा फूड और पिज्जा जैसी डिशेज़ मिल जाएंगी।
4. भुसावल जंक्शन स्टेशन
कृष्णा रेस्टोरेंट प्योर वेज, फ़रहान एंटरप्राइजेज एंड कैटरर्स, माधर्स बेकरी, प्रीमियर बेकरी, भुसावल होटल, भुसावल दरबार, इन स्थानों पर आपको नॉर्थ इंडियन, साउथ इंडियन, चाइनीज़, महाराष्ट्रीयन, पंजाबी, फास्ट फूड और मुगलई इनमें से कोई भी फूड ऑर्डर करने पे मिल जाएंगे।
हावड़ा एक्सप्रेस (HWH) EXP (12860) में करें ज़ूप के व्हाट्सएप नंबर से खाना ऑर्डर
– ट्रेन के सफर को हर बार रोमांचक बनाने के लिए सबसे पहले ज़ूप के इस व्हाट्सएप नंबर +91 7042062070 को सेव कर लें।
– फिर इस नंबर +91 7042062070 पर व्हाट्सएप के जरिए ‘Hi’ ‘Hello’ या ‘नमस्कार’ लिख कर भेजें।
– उसके बाद आप अपना 10 अंकों का PNR नंबर दर्ज करें।
– ज़ूप चैटबॉट आपके द्वारा दर्ज किए गए 10-अंकों के PNR नंबर को वेरीफाई करेगा, जिससे ट्रेन में आपके सटीक सीट/बर्थ का पता लगाने में मदद मिलेगी।
– अब उस स्टेशन को चुनें, जहां आपको अपना ऑर्डर किया हुआ खाना रिसीव करना है।
– फिर उस रेस्टोरेंट और फूड मेनू को चुनें, जिससे आप ऑर्डर करना चाहते हैं।
– अब आप भोजन को कार्ट में जोड़ें, पेमेंट मोड चुनें और फूड ऑर्डर कन्फर्म करें।
– फूड ऑर्डर कन्फर्म होने के बाद आप चाहें तो।
चैटबॉट द्वारा अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं। जब आपकी ट्रेन चुने हुए उसी स्टेशन पर आएगी, तब आपका मंगाया हुआ व्यंजन ज़ूप द्वारा आपकी सीट तक पहुंचा दिया जाएगा।
अब आप सफर को अपने ऑर्डर किए हुए फूड के साथ और रोमांचक बनाइए।
इस तरह आप अपने मनपसंद खाने का आनंद लें। अगर आपको ज़ूप की सर्विस पसंद आए तो इसे ऑनलाइन रेटिंग्स देकर अपना सहयोग बनाएं। इनकी सर्विस के बारे में ऑनलाइन ऑफलाइन लोगों को भी बताएं जिससे बाकी लोग भी अपने सफ़र को यादगार और स्वाद भरा बना सकें।
ज़ूप ऐप के बारे में अधिक जानकारी पाने या ऐप को डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं: https://www.zoopindia.com/